Kota News: कोटा में सांड ने किया बुजुर्ग पर हमला, CCTV में कैद हुई घटना
Dec 20, 2022, 17:46 PM IST
Kota News: कोटा के पुरानी साबरमती कॉलोनी में सांड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया. इसके बाद भी सांड ने (Bull attack in kota) बुजुर्ग को सींग ने उठाकर कई बार फेंका. घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आवारा सांड ने बड़ी ही बेहरहमा के साथ एक अधेड़ बुजुर्ग को जमीन पर कई बार अपनी सींगों से उछालकर जमीन पर पटका. जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)