Kota News: कोटा में फिल्मी स्टाइल में पलटी कार, रेलिंग में फंसी, देखिए वीडियो
Jun 27, 2023, 17:28 PM IST
Kota News: कोटा जिले में रामगंजमंडी केसुकेत थाना क्षेत्र के डिंगसी गांव में नेशनल हाईवे 52 पर सड़क हादसे की घटना सामने आई. नेशनल हाईवे 52 के फोरलेन पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फिल्मी स्टाइल में कूदती हुई पलट गई. हादसे के दौरान कार में 6 लोग सवार थे. जिनमें से 2 को गम्भीर चोटें आई और 4 लोगों को हल्की खरोंचे आई . हादसे के कारण आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. जिसके बाद उन्होंने हादसे की सूचना सुकेत पुलिस को दी. पुलिस ने सूचना पाते ही मौके पर पहुचीं और घायलों को सुकेत अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें झालावाड़ अस्पताल को लिए रेफर कर दिया गया.