Kota News: स्कूटी वाले ने मारा ऐसा खतरनाक कट कि चार बच्चे... खतरनाक एक्सीडेंट का Live Video
Jul 01, 2024, 19:10 PM IST
Kota News: कोटा ज़िले के रामगंजमंडी नगर पालिका के गोरधन पूरा माताजी सड़क मार्ग पर में बच्चों को आईसक्रीम दिलवा कर लोटतें समय बाइक सवार बच्चों को स्कूटीसवार युवक नें ज़ोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार बच्चों सहित एक युवक घायल हो गया.जिन्हें पास में मौजूद नगर वाशियों ने अस्पताल पहुँचाया.जहां पर दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर दोनों बच्चों को झालवाड़ रैफर कर दिया गया.वहीं हादसे का सीसीटीवी फ़ुटेज भी सामने आया है जिसमें हादसे की पूरी घटना कैमरे में क़ैद हो गई.फ़िलहाल रामगंजमंडी पुलिस मामले की जानकारी में जुट गई है.