Kota News: दीगोद कस्बे में पहुंचे ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, झाड़ू लगाते हुए मंदिर सीढ़ियों में लगाए पोछे
Jan 20, 2024, 19:14 PM IST
Kota latest News: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ( Energy Minister Hiralal Nagar ) आज दीगोद कस्बे ( Digod town ) में पहुंचे. दीगोद में बालाजी की बगीची मंदिर ( Balaji Ki Bagichi Temple ) पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ ( Launch of cleanliness campaign ) किया. कार्यकर्ताओं के साथ आज ऊर्जा मंत्री ने मंदिर परिसर की सफाई ( cleaning of temple premises ) की. उत्साह के साथ झाड़ू लगाते हुए मंदिर के सीढ़ियों पर पोछे भी लगाए. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-