Kota News : भामाशाह मंडी के पास ट्रॉले में लगी भीषण आग, ट्रोले के केबिन में आग का Video
Mar 24, 2023, 11:07 AM IST
Kota News : कोटा के भामाशाह मंडी के पास स्टोन से भरे ट्रोले के केबिन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग इतनी भीषण थी कि लपटे 15 फीट तक पहुंच गई. गनीमत रही आग से कोई जनहानि नही हुई. काफी मशक्कत के बाद निगम की दमकल ने आग पर काबू पाया. आग लगने से ट्रोले का केबिन जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि केबिन में शॉर्ट सर्किट होने से धुआं निकलने लगा. जिसके बाद ड्राइवर केबिन से बाहर आ गया. देखते ही देखते केबिन में आग लग गई. जो धीरे-धीरे बढ़ती गई. केबिन घू धू कर जलने लगा. ऊंची - ऊंची लपटे उठने लगी. स्थानीय लोगों ने निगम के अग्निशमन विभाग व पुलिस को सूचना दी. अनन्तपुरा थाना पुलिस व निगम की एक दमकल मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद निगम की दमकल ने आग पर काबू पाया. ट्रोले में लाखों रूपए का पत्थर भरा हुआ था. फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारण से सामने नहीं आए. वही अन्नतपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.