Kota News: MBS अस्पताल के नए OPD में हादसा, फायर फाइटर सिलेंडर लीक होने से मचा हड़कंप
Feb 20, 2024, 13:47 PM IST
Kota latest News: कोटा MBS अस्पताल के नए OPD में हादसा हो गया. OPD ब्लाक में फायर फाइटिंग सिलेंडर लीक होने से हड़कंप मचा. धुंए का गुबार उठाने से लोगों में अफरा तफरी मच गई. मरीज और परिजनों में हड़कंप ( Panic among patient and family ) मच गया. फायर एक्सटिंगुइशर ( fire extinguisher ) की पिन निकलने से घटनाक्रम हुआ. अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर धर्मराज मीना मौके पर पहुंचे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-