Kota News: मंत्री बनने के बाद पहली बार सांगोद पहुंचे हीरालाल नागर, स्वागत के दौरान मंच से गिरे नीचे
Jan 05, 2024, 20:22 PM IST
Kota latest News: राज्यमंत्री हीरालाल नागर ( Minister of State Hiralal Nagar ) गुरुवार को मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र सांगोद ( Sangod Assembly Constituency ) पहुंचे. सांगोद में स्वागत के लिए मंच बनाया गया था. मंच पर मंत्री हीरालाल नागर के स्वागत का दौर चल रहा था. अचानक मंच टूटकर गिर गया. जिससे मंत्री नागर भी नीचे गिर गए. उनके हल्की चोंटे आई है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-