Kota News : पति को शराब के लिए भेजा, पीछे से पत्नी और प्रेमी ने बनाया प्लान और कर दिया स्वर्गवासी
Jan 07, 2023, 20:56 PM IST
Kota News : कोटा (Kota Crime News) के फागी थाना क्षेत्र में पति और पत्नी के रिश्ते एक बार फिर दागदार हो गए. पत्नी और उसके प्रेमी के बिछाए गए जाल में निर्दोष पति मारा गया. पत्नी और उसके प्रेमी (Wife and Lover) के जाल में एक निर्दोष व्यक्ति मारा गया. देखिए हमारी इस क्राइम रिपोर्ट में पति पत्नी और प्रेमी के बीच की पूरी कहानी और क्या थी प्लानिंग-