Kota News : आशिकी में कर दी अनजान शख्स की हत्या, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Nov 13, 2022, 22:16 PM IST
Kota News : कोटा जिले के कैथून थाना इलाके के जंगलों में एक शख्स की खून से सनी लाश मिलती है. लाश की पहचान होने के बाद, जब पुलिस वारदात का खुलासा करती है तो, हैरान करने वाला मामला सामने आता है. मौत का ये खूनी खेल एक सनकी आशिक ने खेला था. लेकिन सवाल ये था कि आखिर आशिकी के चक्कर में हत्यारे प्रेमी ने, एक अनजान शख्स की हत्या क्यों की. देखिए वीडियो-