Kota News: कोटा में मुकुंदरा के राजा को मिली रानी, सेल्जर एरिया में टी 2301 को छोड़ा गया
Aug 10, 2023, 10:55 AM IST
Kota News: कोटा जिले के मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर से खुशियां लौटी है. जहा वन विभाग ने बुधवार देर रात को बाघिन 2301 को रिलीज कर बाघ एमटी 5 का नया जोड़ा बनाया है. रणथंभौर से 3 महीने बाद बाघिन टी- 2301 को नए घर मुकंदरा टाइगर रिजर्व में लाया गया. बाघिन को प्रोटोकॉल की पालना के साथ बोराबास के शेल्टर में रिलीज किया गया है. उल्लेखनीय है की 3 महीने पहले गर्भवती बाघिन एमटी 4 की मौत के बाद बाघ 5 अकेला ही मुकुंदरा की वादियों में विचरण कर रहा था. अब एक बार फिर बाघ को बाघिन का साथ मिल गया. कुछ ही दिनों में बाघ बाघिन मुलाकात करेंगे.