Kota News : मजदूर ने बैंक से निकाली अपनी कमाई, बाजार से उड़ा ले गए चोर, CCTV Video
Jan 12, 2023, 12:40 PM IST
Kota News : कोटा (Kota ki Khabar) जिले की रामगंजमंडी (Ramganjmandi) में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. 2 महीने पहले ही एक वृद्ध किसान से बदमाशों ने पैसे चुराए थे. बदमाश थैला (Kota Crime) काट कर 80 हजार रुपए चुरा ले गए थे. जिसका खुलासा होता उससे पहले ही बुधवार को भी एक मजदूर दंपती के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बता दें कि बाजार नंबर 1 स्थित बैंक में एक मजदूर दंपत्ति 90 हजार रुपए निकलवाए. बैंक से 200 मीटर दूर बाजार नंबर 2 में किराना सामान खरीदने लगे. ऐसे में बाइक पर लटका रूपयों के थैले को चोरों ने चुरा लिया. फिलहाल पुलिस बैंक और आस - पास के सीसीटीवी (CCTV Video) कैमरे खंगाल रही है.