Kota News: कोटा में वन विभाग के जाप्ते पर भू-माफियाओं ने किया हमला, वाहनों में की तोड़फोड़
Jul 23, 2023, 17:35 PM IST
Kota News: कोटा में वन विभाग के दस्ते पर भू-माफियाओं ने हमला कर दिया. इस दौरान हमले में कोटा वन मंडल लाडपुरा रेंज स्टाफ के 6 से 7 वनकर्मी घायल हो गए. विभाग के दस्ते के वाहनों में तोड़फोड़ की है. यह घटना अनंतपुर क्रेशर बस्ती के पास के मेटीगेटिव प्लांटेशन की है. वन विभाग का दस्ता अवैध खनन करने वालों को खदेड़ने पहुंचा था. लेकिन 60 से 70 लोगों ने घेरा बंदी करके दस्ते पर पथराव किया और फिर बाद में सूचना मिलने पर अनंतपुर थाना पुलिस से बड़ी संख्या में जाप्ता पहुंचा. पुलिस के जवानों ने क्रेशर बस्ती में गश्त और पेट्रोलिंग की.