Kota News: कोटा में पट्टों की फाइलों में ढिलाई करना उपायुक्तों को पड़ा भारी, मंत्री ने लगाई फटकार, देखिए वीडियो
Jul 21, 2023, 16:36 PM IST
Kota News: कोटा में पट्टों की फाइलों में ढिलाई करना निगम की दोनों उपायुक्तों को भारी पड़ गया है. कोटा नगर निगम दक्षिण की दोनों उपायुक्तों को पट्टों की फाइलों में देरी करने पर महिला उपायुक्त को स्वायत्त शासन विभाग ने APO कर दिया गया है. उपायुक्त रिंकल गुप्ता और दयावंती सैनी को यूडीएच विभाग के स्पेशल सेक्रेट्री हृदेश कुमार शर्मा ने एक आदेश जारी करते हुए एपीओ कर दिया. जिनका मुख्यालय निदेशालय जयपुर रखा गया है. साथ ही उन्हें तत्काल कार्य से मुक्त होने के आदेश दिए गए हैं. इस दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने उपायुक्त रिंकल गुप्ता को भरी मीटिंग में कड़ी फटकार लगाई.