Kota News: महाशिवरात्रि पर बड़ा हादसा, शिव बारात के दौरान करंट लगने से 14 बच्चे झुलसे
Mar 08, 2024, 13:45 PM IST
Kota News: शिव बारात के दौरान करंट लगने से 14 बच्चे झुलस गए. कई बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. झंडा 33 केवी लाइन से टच हुआ था. बिजली का तार छूने से 14 बच्चे करंट की चपेट में आए. बच्चों की उम्म 9 से 15 साल बताई जा रही है. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला MBS अस्पताल पहुंच रहे हैं. SP अमृता दुहन MBS अस्पताल पहुंची. देखिए वीडियो-