Kota News: राम-लक्ष्मण बने बच्चों के मदन दिलावर ने छुए पैर, शिक्षा मंत्री के रामभक्ति की लोगों ने की तारीफ
Jan 26, 2024, 16:00 PM IST
Kota latest News: गणतंत्र दिवस ( Republic Day ) के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम ( district level program ) उम्मेद स्टेडियम ( Umaid Stadium ) में हो रहा है. कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ( Education Minister Madan Dilawar ) ने उस समय प्रोटोकोल तोड़ दिया जब राम-लक्ष्मण बने दो बच्चे ( Ram-Lakshman became two children ) उनके सामने आ गए. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने दोनों बच्चों के चरणों में धोक लगाई. और उन्हें श्रद्धा भाव से प्रणाम किया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-