Kota News : कोटा के बहुचर्चित रणवीर चौधरी हत्याकांड का आरोपी मनीष साडीवाल गिरफ्तार
Apr 07, 2023, 13:53 PM IST
Kota News : कोटा के बहुचर्चित रणवीर चौधरी हत्याकांड मामले में एक आरोपि को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने हत्याकांड का आरोपी मनीष साडीवाल को गिरफ्तार किया है. जयपुर ग्रामीण की पुलिस ने कोटा में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपि पर 25 हजार का ईनामी भी घोषित कर रखा है. अपराधी मनीष अरुणाचल प्रदेश में फरारी काट रहा था. एक दिन पहले ही कोटा पहुँचा था. इस दौरान SI रामपाल शर्मा ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपि को गिरफ्तार कर लिया है.