Kota News: वन विभाग के अफसरों पर भड़के मंत्री और विधायक, चंबल रिवर फ्रंट बन सकता है तो एयरपोर्ट क्यों नहीं
Feb 28, 2024, 21:09 PM IST
Kota News: कोटा में वन विभाग के अधिकारियों को मंत्री और विधायकों ने आड़े हाथों लिया और उन्हें खरी खोटी सुनाई. विधायक और वन मंत्री के सवाल जवावों से वन विभाग के अफसर मुंह छुपाते नजर आए . कोटा में प्रदेश में सबसे ज्यादा अवैध खनन होता है ये बात खुद वन मंत्री ने भरी मीटिंग में कही. मंत्री द्वारा अवैध खनन की शिकायत करने के बाद एक बार वन विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई. लाडपुरा MLA कल्पना देवी वन विभाग के अफसरों पर उखड़ गई. विधायक कल्पना देवी का कहना था की जब चंबल किनारे पर रिवर फ्रंट बन सकता है तो फिर एयरपोर्ट में अड़ंगे क्यों लगा रहे है. देखिए वीडियो-