Kota News: कोटा में पिकनिक मनाने गए 100 से ज्यादा लोग नाले में फंसे, ग्रामीणों ने मदद कर निकाला बाहर
Jul 18, 2023, 12:08 PM IST
Kota News: कोटा जिले के चेचट थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थान कनेश्वर महादेव मन्दिर पर रविवार को पिकनिक मनाने व गुमने गए 100 से अधिक लोग नाले के उफान आने के कारण पिकनिक स्पॉट पर ही फंस गए. जिन्हें बाद में ग्रामीणों की मदद से हाथ से हाथ पकड़कर निकाला गया. आपको बता दे कि मध्यप्रदेश व राजस्थान की सीमा के जंगल में स्थित कनेश्वर महादेव मंदिर पिकनिक स्पॉट बना हुआ है. यहां पर मनमोहित करने वाले झरने को देखने व मौज मस्ती करने के लिए क्षेत्र के लोगो को जमावड़ा लगा रहता है. ऐसे में रविवार को पिकनिक मना कर लौट रहे लोग रास्ते मे स्थित नाले में फंस गए. इसमें स्कूली बच्चों के साथ महिलाएं भी थी. बाद में ग्रामीणों की मदद से लोगों और बच्चों को निकाला गया. हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.