Kota News : कोटा में अल सुबह NIA की टीम ने की कार्रवाई, जानिए कहां की कार्रवाई
Sat, 18 Feb 2023-1:24 pm,
Kota News : राजस्थान के कोटा में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ( NIA ) ने अल सुबह कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार टीम विज्ञान नगर इलाके में कार्रवाई कर वापस लौटी. PFI से जुड़ी कार्रवाई बताई जा रही. हालांकि किसी को हिरासत में नहीं लेने की खबर है.