kota news: नोनेरा बांध हुआ लबालब, 67 प्रतिशत तक भरा पानी
Sep 09, 2024, 12:28 PM IST
kota news: कोटा जिले के इटावा से कालीसिंध पर बने ERCP के नोनेरा ऐबरा बांध से जुड़ी खबर है. जहां नोनेरा बांध लबालब हो गया है. बांध में जलस्तर का भराव 213.55 मीटर हुआ. वही बांध में 67 प्रतिशत पानी भर गया है. नोवनेरा डेम के अधिवासी अभियंता अनिल यादव ने जानकारी दी है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-