Kota News : कोटा के इटावा स्थित मंदिर परिसर में अतिक्रमण को लेकर लोगों में आक्रोष, बाजार किया बंद
Feb 15, 2023, 10:59 AM IST
Kota News : कोटा के कस्बा इटावा में मंदिर परिसर में अतिक्रमण को लेकर हिन्दू समाज और मन्दिर कार्यकारणी के आव्हान पर इटावा बंद किया गया है. इस दौरान प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद रहा. बंद के दौरान पुलिस ( Police ) व प्रशासन के आला अधिकारी निगरानी रख रहे हैं. इस दौरान कोटा ( Kota ) से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता और सर्किल के सभी एसएचओ ( SHO ) के साथ स्पेशल फोर्स शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाने के लिये तैनात की गई है.