Kota news : शहर में मॉर्निंग वॉक पर निकला पैंथर, टेंशन में आया शहर
Nov 06, 2022, 10:33 AM IST
Kota news : कोटा शहर में आज दिनभर पैंथर की दहशत देखने को मिली कोटा के महावीर नगर इलाके के एक घर में पैंथर घुस गया. जिसके रेस्क्यू ऑपरेशन में कड़ी मशक्कत वन विभाग की टीम को करनी पड़ी और पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर वन विभाग की टीम अभेड़ा महल बायोलॉजिकल पार्क ले गई. इसकी सीसीटीवी वीडियो सामने आई..