Kota News: 50 वर्ष पुरानी टंकी का गिरा बड़ा हिस्सा, लोगों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
Kota News: इटावा नगर ( Itawa city ) के पुराने बाजार स्थित जलदाय विभाग की 50 वर्ष पुरानी जर्जर टंकी का एक बड़ा हिस्सा सुबह 10 बजे के करीब अचानक भरभरा कर गिर गया. गनीमत यह रही कि लोग उस समय उसके नीचे से नहीं गुजर रहे थे. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. प्रशासन और जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी ( Sloganeering against water supply department ) करने लगे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-