Kota News : अस्पताल में आत्मा लेने पहुंचे परिजन, MBS अस्पताल में अंधविश्वास का खेल!
Jun 03, 2023, 19:41 PM IST
Kota News : कोटा संभाग के सबसे बड़े MBS अस्पताल में अंधविश्वास का खेल! मृतक बालकिशन के परिजन आज आत्मा लेने के लिए अस्पताल पहुंचे. परिजनों का कहना है की बालकिशन की मौत के बाद उनके घर में अशांति रहती है और जानकारों ने कहा कि बालकिशन की आत्मा भटक रही है इसलिए अस्पताल में आत्मा लेने के लिए पहुंचे हैं, अस्पताल के मेन गेट पर ज्योत जलाई गई और परिजनों ने अगरबत्ती जलाकर पूजा पाठ की. इस दौरान बड़ी संख्या में मृतक के परिजन और मौजूद रहे. देखिए वीडियो-