Kota News : सिलेंडर के तेज धमाके से दुकान के उड़े थे परखच्चे ,धमाके का वीडियो वायरल
Feb 22, 2023, 12:18 PM IST
Kota News : कोटा शहर में स्थित एक दुकान में हुआ धमाका , धमाका इतना तेज था की दुकान में स्थित फर्नीचर और शटर के परखच्चे उड़ गए हैं , मौके पर पहुंची नगर निगम की दमकल की गाड़ी जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है , इस धमाके में दुकान पर मौजूद कई लोगों को चूटें आई हैं , बदा भीमगंजमंडी थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में