King Cobra: आराम से बैठे थे घरवाले, टिन शेड में लटकते कोबरा ने बढ़ाई धड़कनें, देखें Video
King Cobra, Cobra Video viral: कोटा के नया गांव इलाके में एक मकान के टीन सेड में 5 फीट लंबा कोबरा आ गया. कोबरा को देखकर परिवारजन दहशत में आ गए. कोबरा टीन सेड के ऊपर बार-बार लटकने लगा. इसके चलते कोबरा को देखकर परिवारजन बाहर निकल गए. स्नैक केचर गोविंद शर्मा को मौके पर बुलाया गया. स्नैक केचर ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद 5 फीट लंबे ब्लैक कोबरा का रेस्क्यू किया. Watch Video. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-