Kota News : कोटा में बंद खदान में डूबने से दो किशोरों की मौत, गोताखोरो ने निकाला शव
Apr 15, 2023, 10:14 AM IST
Kota News : शहर के रानपुर थाना क्षेत्र स्थित देवनारायण पशुपालक आवासीय योजना के नजदीक बंद पड़ी खदान में दो किशोरों के डूबने से मौत हो गई. ये किशोर दोपहर एक बजे से ही घर से निकले थे. रानपुर थाने के एएसआई नारायण लाल ने बताया कि मृतक बच्चों की शिनाख्त 15 वर्षीय हंसराज और 14 वर्षीय शैतान गुर्जर के रूप में हुई है. दोनों ही बच्चे पड़ोसी थे.