Kota News : RTU कैम्पस में VC पर जूते से हमला, छात्र गिरीश परमार को सस्पेंड करने की मांग
Dec 22, 2022, 17:11 PM IST
Kota News : राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी RTU कैम्पस में VC एसके सिंह पर एक छात्र ने जूते से हमला किया. VC पर जूता मारने के बाद पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा. आरोपी छात्र को कोटा पुलिस ने हिरासत में ले लिया. फिलहाल RTU कैम्पस में भारी पुलिस बल जमा है. भाजपा विधायक संदीप शर्मा भी मौके पर मौजूद है. राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार को सस्पेंड करने की मांग को लेकर छात्र संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)