Kota में घुसे मगरमच्छ ने फैलाई दहशत, CCTV फुटेज देख लोगों में मचा हड़कंप
Oct 01, 2024, 12:16 PM IST
Kota crocodile News: शहर के बोरखेड़ा इलाके की साईधाम कॉलोनीके खाली पड़े भूखंड में भरे पानी मे मगरमच्छों ने अपना घर बना लिया है, मगरमच्छ सड़को पर घूम रहे है जिससे स्थानीय वाशिंदों में दहशत है, वहीं कल रात्रि को कॉलोनी में खाली पड़े भूखंड से मगरमच्छ सड़क पर आने का सीसीटीवी फुटेज आज सुबह सामने आया है, देखें वीडियो