Kota News: कोटा के इटावा में चंबल नदी कैथूदा झरेल पुलिया पर आया पानी, देखिए वीडियो
Jul 03, 2023, 11:03 AM IST
Kota News: कोटा के इटावा में चंबल नदी कैथूदा झरेल पुलिया पर पानी आ गया. इस दौरान डेढ़ फीट की चादर चढ़ गई है. बारां - मथुरा सवाई माधोपुर मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है. पार्वती और काली सिंध नदियों में पानी की आवक बढ़ने लगी. बारिश होने के कारण डेढ़ फीट की चादर चल रही है. वही इस दौरान लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.