Kotputli News : कोटपूतली में बाईक सवार चोरों ने दो किराना की दुकान के तोड़े ताले, CCTV में कैद हुए चोर
Apr 17, 2023, 09:58 AM IST
Kotputli News : कोटपूतली कस्बे के लंबा बाजार में देर रात्रि चोरों ने दो किराना की दुकान के ताले तोड़ दिए. इस दौरान चोर हजारों की नगदी सहित सामान चोरी कर ले गए.तीन चोर बाईक पर सवार होकर आये थे. वही चोरी की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. चोरी की घटना की सूचना बाजार से गुजर रहे राहगीर ने चौकीदार को दी. चौकीदार को आते देख चोर फरार हो गए. इस दौरान घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुची.पुलिस ने नाकाबंदी करवाई. चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है.