kotputli News : कोटपूतली में ब्लास्टिंग रोकने व जोधपुरा गांव का पुनर्वास मामले में धरना प्रदर्शन
May 02, 2023, 14:28 PM IST
kotputli News : कोटपूतली में अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधन की वादाखिलाफी और ब्लास्टिंग के विरोध में ग्रामीणों ने पिछले कई दिनों से मोर्चा खोल रखा है और फैक्ट्री के गेट पर सैकड़ों ग्रामीण धरना देकर बैठ गए. इस दौरान धरने पर भारी पुलिस जाप्ते के साथ प्रसाशन मौके पर पहुचा. पुलिस प्रसाशन ने धरनार्थियों को मौके से जबरन उठाया. महिलाओं व पुरषों को पुलिस की बस में भरकर पनियाला थाना भेजा. पुलिस के भारी जाप्ते के साथ RAC की टुकड़ी भी तैनात की गई है.