Kotputli News: तेज धमाके के साथ फटा LPG का गैस सिलेंडर, मकान की छत व दीवार फ़टी
Jul 07, 2023, 11:46 AM IST
Kotputli News: कोटपूतली में चाय बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग लग गई. इस दौरान घर का अन्य समान आग की चपेट में आ गया. तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया. मकान की दीवार व छत फटने से बड़ा हादसा टल गया. समय रहते परिवार को बाहर निकल गया था. आसपास के घरों में धमाके के साथ तेज कम्पन हुई. धमाके के साथ ही गांव के लोग एकत्रित हो गए. सूचना पर मौके पर दमकल पहुची. आग पर काबू पाया गया. बिरला सीमेंट प्लांट के पास जोधपुरा गांव के जोगियों के मोहल्ले की है घटना.