kotputli news: बिजली कटौती से परेशान ग्रामीण, GSS पर धरना प्रदर्शन जारी
Sep 02, 2023, 20:14 PM IST
kotputli news: बिजली कटौती से परेशान ग्रामीण GSS पर तीन घंटे धरना प्रदर्शन जारी रहा. खोहरी के ग्रामीणों ने GSS पर धरना दिया. 22 घण्टे बिजली की कटौती से परेशान ग्रामीणों को पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है. क्षेत्र में बिजली की कटौती से किसानों की फसल सूखने लगी है. सूचना के बाद भी मौके पर विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-