Kriti sanon और kartik aaryan ने एक साथ डांस फ्लोर में लगा दी आग
Jul 31, 2022, 10:05 AM IST
Kriti Sanon and Kartik Aaryan set the dance floor on fire together Kriti sanon और kartik aaryan viral dance - सोशल मीडिया पर अभिनेत्री कृति सेनन और एक्टर कार्तिक आर्यन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है , इस वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे दोनो फिल्मी सितारें जबरदस्त डांस करते दिख रहें हैं , दोनो लगा रहे हैं गजब के ठुमके जिससे पूरे डांस फ्लोर में आग लग गई है , आपकों बता दें ये पार्टी फिल्म शहजादा' की शूटिंग पूरी होने के बाद करी गई जिसमें हम देख सकते हैं कि कैसे फिल्म के डायरेक्टर भी डांस कर रहे हैं