Kriti Sanon : लंदन में नुपूर सेनन और कृति सेनन की मस्ती, स्माईल ने लोगों का दिल जीता
Apr 27, 2023, 00:08 AM IST
Kriti Sanon Nupur Sanon : अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर कृति सेनन चर्चा में है. आदिपुरुण 16 जून 2023 को रिलीज हो सकती है. इस बीच कृति सेनन लंदन में मस्ती करते हुए नजर आई. यहां वो अपने बहन के साथ नजर आई. कृति सेनन और नुपूर सेनन अपने पल को एंजॉय कर रहे थे. नुपूर सेनन ने इसकी वीडियो शेयर की है. देखिए वीडियो-