बीकानेर छात्र संघ चुनाव 2022 में NSP से कृतिका पारीक ने अध्यक्ष पद पर किया कब्जा
Aug 27, 2022, 11:54 AM IST
बीकानेर में छात्रसंघ चुनाव के नतीजे जारी हो गए हैं. इसमें एनएसपी कॉलेज से अध्यक्ष पद के लिए कृतिका पारीक ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की हैं. कृतिका पारीक ने 10 वोटो से जीत दर्ज की है. वही जयकिशन उपाध्यक्ष पद पर जीते तो वही जीत के बाद जश्न मनाते छात्र दिखे.