Sikar News : मजदूर खोद रहे थे तालाब, अचानक प्रकट हुई भगवान विष्णु की प्राचीन मू्र्ति
Jan 25, 2023, 21:00 PM IST
Sikar News : सीकर (Sikar Ki khabar) जिले के खंडेला कस्बे में स्थित चारोड़ाधाम के रसोड़ा तालाब में शहरी रोजगार योजना के (Indira Gandhi Shahri Rojgar Yojna) अंतर्गत खुदाई का कार्य कर रहे मजदूरों को खुदाई के दौरान एक मूर्ति दिखाई दी जिसके बाद को मिट्टी से बाहर निकाल कर सफाई की गई तो विष्णु भगवान की मूर्ति नजर आई. जिसकी सूचना नगरपालिका अधिकारी ममता चौधरी को मिली तो वे अपने स्टाफ के साथ रसोड़ा तालाब पहुंची और मूर्ति को बाहर निकलवाया पानी व दूध से मूर्ति के सफाई की गई. तब प्राचीन मूर्ति भगवान विष्णु की मूर्ति नजर आई। प्राचीन मूर्ति औरंगजेब के शासन के समय की बताई जा रही है. उच्च अधिकारियों को निर्देश मिलने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.