Jaipur News : 1 खत से कर दिए लाखों रुपए गायब, Web Series देख बनाया प्लान
Jan 07, 2023, 21:08 PM IST
Jaipur Crime News : फिल्मों में भी ठगी के कई किस्से देखने को मिल जाते है.... लेकिन जयपुर के विश्वकर्मा में बंटी और बबली (Bunty Bubly) ने एक खत लिखकर ऐसा धमाल मचाया की एक फैक्ट्री मालिक लाखों रुपये गंवा बैठा. ब्लैकमेल कर रुपए हड़पने की ये कहानी पूरी तरह से फिल्मी है. लेकिन पैसों के ज्यादा लालच ने इस बंटी और बबली को इनके सही अंजाम तक पहुंचा दिया. देखिए पूरी वीडियो