Lampi Virus: प्रदेश में फैले लंपी वायरस से आदिवासी क्षेत्रों में बढ़ी समस्याएं
Sep 16, 2022, 19:24 PM IST
Lampi virus - प्रदेश में फैले लंपी वाइरस का असर आदिवासी अंचल झाड़ोल में भी देखने को मिल रहा है. झाड़ोल उपखण्ड में सैकड़ों पशुओं की मौत के बाद पशुपालक मृत पशुओं को गाँव के पास ही नदी नालों में डाल रहे. जिससे पूरे क्षेत्र में एक और समस्या खड़ी हो गई है.