Bhairon Singh Rathore को अंतिम विदाई, भैरों सिंह अमर रहे के जयकारों से गूंज उठा पूरा गांव
Dec 20, 2022, 22:43 PM IST
Bhairon Singh Rathore: 1971 के लोंगेवाला युद्ध में असाधारण पराक्रम दिखाने वाले भैरों सिंह राठौड़ 80 साल की उम्र में कल एम्स में अंतिम सांस ली. Bhairon Singh Rathore के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री Amit Shah के साथ ही राजनाथ सिंह व गजेंद्र सिंह शेखावत ने संवेदनाएं व्यक्त की. उनके पार्थिव देह को BSF मुख्यालय में रखा गया. जहां बीएसएफ अधिकारियों , पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रदांजलि दी. इसके बाद आज सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. भैरो सिंह की वीरता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी और देश उन्हें मातृभूमि की क्षेत्रीय अखंडता सुनिश्चित करने के लिए उनके समर्पण और निष्ठा के लिए याद रखेगा.