जम्मू कश्मीर में शहीद हुए झुंझुनूं के लाल राजेंद्र प्रसाद को अंतिम विदाई
Aug 13, 2022, 11:16 AM IST
जम्मू कश्मीर के राजौरी के परगल में आर्मी कैंप पर हुए हमले में शहीद झुंझुनूं के लाल राजेंद्र प्रसाद भांबू का पार्थिव देह देर रात को चिड़ावा पहुंचा. आर्मी के जवान एंबुलेंस गाड़ी में पार्थिव देह को लेकर झुंझुनूं के चिड़ावा पहुंचे. पार्थिव देह को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद मालीगांव के लिए रवाना किया गया है. शहीद के अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीण इंतजार कर रहे हैं. साथ हीं वंदे मातरम, भारत मां की जय और राजेंद्र प्रसाद भांबू अमर रहे के नारे लगाए जा रहे है.