Latest mobile: iPhone 13 पर मिल रही है भारी छूट, ग्राहत ऑफर का तुरंक उठाएं लुफ्त
Sep 12, 2022, 11:33 AM IST
India Latest mobile - iPhone 14 को पिछले हफ्ते लॉन्च कर दिया गया है. लेकिन, इस लॉन्च के साथ पुराने iPhone की कीमत भी कम हो गई है. हालांकि, iPhone 14 में कुछ खास नयापन नहीं है. इस वजह से ज्यादातर लोगों के लिए अभी भी iPhone 13 एक बेहतरीन च्वॉइस हो सकती है और इसके साथ हि iPhone 13 में भारी छूट जैसी खबर सामने आ रही है