Latest Mobile News मोबाइल खरीदारों के लिए बड़ी सूचना, Made in India smartphone होने वाले हैं महंगे
Aug 23, 2022, 11:51 AM IST
Latest Mobile news अगर आप मोबाइल फोन खरीदने को सोच रहे हैं और आप अपनी देश की कंपनी के फोन को खरीदना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हि है , मोबाइल खरीदारों के लिए बड़ी सूचना , Made in India smartphone होने वाले हैं महंगे , इसकी वजह है मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाले कंपोनेंट्स पर टैक्स का बढ़ना. नए ऑर्डर के मुताबिक, स्मार्टफोन में यूज होने वाले सामान पर कस्टम ड्यूटी को और बढ़ाने की बात कही गई है , यह जानकारी किसी स्त्रोत से मिली है जिसकी पुष्टि zee news नहीं कर रहा है