लॉरेंस गैंग का Jalore कनेक्शन आया सामने
Jun 11, 2022, 14:24 PM IST
जालोर- लॉरेंस गैंग का जालोर कनेक्शन ,सलमान खान को धमकी देने वाले निकले जालोर ज़िले के रहने वाले तीनों गुर्गे सांचौर और करड़ा से गए थे, मुंबई क्राइम ब्रांच बाड़मेर-जालोर में कर रही है तलाश,जालोर पुलिस ने कहा हमें कोई जानकारी नहीं है,सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पुणे से सौरभ महाकाल को पकड़ा तो खुला राज, 8 जून को मकोका के पुराने मामले में पुणे ग्रामीण पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर सौरभ महाकाल को किया गिरफ्तार,पंजाबी सिंगर सिद्धु मूसेवाला हत्याकांड में लारेंस गैंग के 8 शॉर्प शूटर का नाम सामने आया था, जिनमें से एक नाम लॉरेंस के साथी सौरभ महाकाल का भी था।