Rajasthan Budget: `बजट से कोई उम्मीद नहीं, हमें नहीं लगता की ये जनता के लिए कुछ करेंगे`-टीका राम जूली
Feb 08, 2024, 11:07 AM IST
Rajasthan Budget 2024: राजस्थान अंतरिम बजट पर राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली का कहना है, ''हमें बजट से कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने जनता से डीजल-पेट्रोल में सेस कम करने का जो वादा किया था, वो पूरा होना चाहिए...कब सरकार ने उन्हें जनादेश दिया है कि उन्हें उनसे किए गए वादे पूरे करने चाहिए..."