पानी की टंकी पर नेता, नीचे प्रशासन जाली लिए तैयार, देखिए जालोर से ग्राउंड रिपोर्ट
Aug 16, 2022, 19:05 PM IST
जालौर (Jalore) में दलित छात्र इन्द्र मेघवाल (Student Indra Meghwal)) की मौत के बाद मुआवजे और पीड़ित परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर भीम आर्मी (Bhim Army) के चार नेता प्रदेश अध्यक्ष रवि मेघवाल के साथ सहकार मार्ग स्थित जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ गए. प्रशासन की ओर से समझाइश का दौर जारी है.