Leaf For Weight Loss: ये पत्ती चबाओ Immunity हो जाएगी Boost
Jun 02, 2022, 20:21 PM IST
नीम के पत्तों के फायदे - नीम ( Neem ) के पत्ते ( Leaves ) खाने से चर्बी ( Fat ) तेजी से पिघलने लगती है. नीम की पत्तियां चबाने से इम्यूनिटी बूस्ट ( Immunity boost ) होती है. नीम से विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. रोज चबाने से डाइजेशन ( Digestion ) दुरुस्त ( Strong ) रहता है. पत्ते में कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट्स ( Anti Oxcide ) होते हैं. कैविटी को भी दूर करता है नीम की पत्तियों का पेस्ट. नीम की पत्तियों में होता है एंटीसेप्टिक गुण. नीम के पेड़ की पत्तियां, इसकी लकड़ी, इसका छाल, फल और फूल सभी में औषधीय गुण हैं, यही वजह है कि इसे आयुर्वेद का खजाना कहा जाता है. लेकिन क्या नीम का इस्तेमाल वजन कम करने के लिए किया जा सकता है. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)