बाड़मेर के बालोतरा में केमिकल भरे टैंकर में रिसाव, लोगों की बिगड़ी तबीयत
Dec 12, 2022, 17:35 PM IST
बाड़मेर के बालोतरा कस्बे में देर रात टैंकर से केमिकल रिसाव के चलते हड़कम्प मच गया...आसपास के रिहायशी इलाके के लोगों को घबराहट और सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और टैंकर को वहां से हटवाया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)