Jaipur News : सर्दी का सितम, कश्मीर छोड़िए राजस्थान में भी जमने लगी है बर्फ
Jan 15, 2023, 14:48 PM IST
Rajasthan Weather : प्रदेश में एक बार फिर से शुरू हुआ सर्दी का दौर, मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में येल्लो और ऑरेंज अलर्ट जारी करा है. बीती रात सीकर के फतेहपुर कस्बे में प्रदेश का सबसे न्यूनतम तापमान माईनस -4.7 डिग्री रहा. चूरू में न्यूनतम तापमान माईनस -2.5 डिग्री रहा. देखिए वीडियो-